योजनाओं का लाभ पाने भटक रही नेत्रहीन बालिका

डुंगरिया() ग्राम पंचायत डुंगरिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 आदिवासी बस्ती रहने वाली नेत्रहीन नीलम धुर्वे पिता खडक़ सिंह लगभग 4 वर्ष से विकलांग पेंशन के लिए भटक रही है। नीलम का परिवार हर जगह जाकर मदद की गुहार लगा रहा है।
परिवार ने जब यह समस्या समाज सेवक सूरज प्रसाद व्यास को बताई तो उन्होंने विधानसभा जुन्नारदेव के विधायक सुनील उईके को डूंगरिया पंचायत के सरपंच सचिव की लापरवाही से इस दिव्यांग बच्ची की विकलांग सर्टिफिकेट नहीं मिलने और दर-दर भटकने की समस्या से अवगत कराया। यह जानकारी मिलने पर विधायक ने जितेंद्र अग्रवाल, शरद मास्टर, नवीद सिद्दीकी की मदद से जनपद पंचायत के अधिकारियों से जल्द से जल्द जांच कर शासन की योजनाओं का लाभ इस दिव्यांग बच्ची को दिलाने की बात कही गई।
जनपद पंचायत के अधिकारियों ने कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। अब देखना होगा इस नेत्रहीन आदिवासी बच्ची को शासन की योजनाओं का लाभ कब मिलता है। फिलहाल नीलम उम्मीद लगाए बैठी है।