<no title>

*महंगाई: एक वर्ष में बढ़ गये पेट्रोल के 9.27 व डीजल के 7.15 रूपये दाम*


*मौजूदा हलातो में और बिगड़ सकती है स्थिति*


संवाददाता।। छिंदवाड़ा।।


मोहखेड:-पेट्रोल और डीजल के दाम में बेहताशा व्रद्धि हो रही है और यह पेट्रोल डीजल धीरे धीरे आम आदमी की जेब काट रही हैं.आंकड़ो के देखे तो पिछले 12 माह में पेट्रोल के दाम 9.27 रूपये बढ़ चुके है वही डीजल 7.27 रूपए महंगा हो गया है.जनवरी 2019 में पेट्रोल का दाम 74.37 रूपये तो डीजल 67.32 रूपये प्रति लीटर था.वही जनवरी 2020 आते आते पेट्रोल का दाम बढ़कर  83.64 रूपये व डीजल 74.37 रूपये प्रति लीटर पर आ गया है. वही दुनिया के मौजूदा हालातो में जानकर दाम में और व्रद्धि होने की बात कह रहे है.


*लगभग रोज बढ़ रहे दाम*
खासबात यह है कि डायनमिक पाइजिंग के जरिए प्रति वर्ष महीनें और हर दिन पेट्रोल,डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है.बता दे कि अमेरिका ने इराक पर हमला कर खड़ी देशों में तनाव पैदा कर दिया है.ऐसे में आने वाले दिनो में पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है और यह आम लोंगो की परेशानी और बढ़ाने वाला होगा.


*राज्य और केंद्र दोनो ने नही छोड़ी कसर*


पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने में राज्य और केंद्र सरकार ने कोई कसर नही छोडी है.इस वर्ष केंद्र व राज्य सरकार ने आम बजट में पेट्रोल,डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर महंगाई पर तड़का लगाने का काम किया है.इससे पेट्रोल की कीमत एक साथ करीब 5 रूपये तक बढ़ गई है.इस बढ़ोतरी का खामियाजा अप्रत्यक्ष रूप से भी आम आदमी को ही भोगना पड़ रहा है.इसके अलावा सत्ता में आई केंद्र सरकार ने आते ही आम बजट में 5 जुलाई 2019 को पेट्रोल और डीजल पर एक एक रूपये एक्साइज ड्यूटी व सेंस बढ़ा दिया.वही मध्यप्रदेश सरकार ने दो बार अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी.21 सितंबर 2019 को पेट्रोल व डीजल पर सीधे 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया गया.वही 1अक्टूबर को भी वैट बढ़ा दिया.लिहाजा देश का सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में हो गया है.


*मई 2014 में 111 डालर प्रति बैरल था कच्चा तेल*


मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली तो कच्चे तेल का दाम 111 डालर प्रति था.वही पेट्रोल के दाम 77 रूपये लीटर के आसपास थे.अब कच्चे तेल के दाम 79 रूपये हो गया.इसके बावजूद पेट्रोल के दाम 83.73 रूपये पहुच गया है.यानी पेट्रोल उस समय तुलना में 10 फीसदी महंगा हो गया है.अगर सरकार विपक्ष की मांग और नीति आयोग के सुझाव पर अमल करती है तो पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरज में लायख जा सकता है और पेट्रोल 25 रूपये तक सस्ता हो सकता है.लेकिन सरकार की मंशा कुछ और ही दिखाई दे रही है.


 


*फैक्ट फाइल*
जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक ऐसे बढ़े दाम


माह            पेट्रोल       डीजल
जनवरी      74.37      67.32
फरवरी      74.75      68.26
मार्च          68.93      75.92
जुलाई       73.75      70.20
अगस्त      78.09      69.53  
सितंबर      82.59      73.57
अक्टूबर     82.81      73.78
नवंबर        83.15      72.16
दिसंबर      83.43       72.34
जनवरी      83.64       74.47


 


         *इनका कहना*
ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद मंगलवार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ोत्तरी होने की आशंका है लिहाजा 15 दिन के अंदर करीब 3 से 4 रूपये तक पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते है.